रायगढ। : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से दो महिला समेत 3 लोगों की आकस्मिक मौत हो गई है। तेज बारिश, आकाशीय बिजली की चमक के दौरान शाम करीब 5 बजे तीनों रतनपुर (केशला) तालाब के पास शिव मंदिर के पास रुके थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सुचना मिलते ही डीएसपी (प्रशिक्षु) सौरभ उइके और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचें और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है।
(1) सुखीराम बंजारा पिता शंकर बंजारा उम्र 34 साल निवासी केशला।











