सूरजपुर। सरगुजा क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है। जहां सूरजपुर जिले में लकड़ी लेने जंगल गए वृद्ध को हाथी ने कुचला दिया। जिससे मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक सतन राम, चाचीडांड निवासी हैं। यह घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के गणेशपुर जंगल की है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन अमला मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। क्षेत्र में बीते 15 दिनों से 32 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।