सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कल एकता दौड़ का आयोजन’

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस  पर 31 अक्टूबर को जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

यह दौड़ भगत सिंह चौक से शुरू होकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल तक आयोजित की गई है। यह दौड़ सुबह 7.30 बजे से शुरू होगी। समापन स्थल पर राष्ट्रीय एकता की सामूहिक रूप से शपथ भी ली जाएगी। दौड़ में जनप्रतिनिधि, स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी केडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक, स्थानीय नागरिक, सहित अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। कलेक्टर पीएस ध्रुव ने आयोजित एकता दौड़ में हिस्सेदारी निभाने की अपील सबसे की है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मुख्यालयों में भी राष्ट्रीय एकता दौड़ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.