RAIPUR CRIME : राजधानी में नाबालिग से छेड़छाड़ कर अपहरण की कोशिश, 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में मां और परिजनों के सामने एक नाबालिग लड़की को उठाकर ले जाने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी लल्लू पठान ने 13 साल की नाबालिग लड़की से अश्लील गाली गलौच कर उसे ले जाने की कोशिश की थी। यह मामला डी.डी.नगर थाना क्षेत्र का है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी 28 अक्टूबर की रात्रि अपनी मुंह बोली मां, बहन एवं भाई के साथ कैफे रेस्टोरेंट में था तथा प्रार्थी की मुंह बोली बहन रात्रि में कैफे रेस्टोरेंट के बाहर झाडू लगा रहीं थी। इसी दौरान लल्लू पठान एवं उसका एक साथी आकर प्रार्थी से गोगो नामक चीज मांगने लगा जिस पर उसके द्वारा गोगो नामक चीज नहीं मिलती है कहने पर लल्लू पठान एवं उसके साथी ने अश्लील गाली गलौच करते हुए प्रार्थी की बहन को बेईज्जत करने की नियत से उसका हाथ बांह पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। जिस पर प्रार्थी, उसकी मां एवं भाई द्वारा लल्लू पठान एवं उसके साथी को डांटने पर दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 533/22 धारा 294, 506, 354, 354(क), 34 भादवि. 8 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसकी मां, बहन एवं भाई से विस्तृत पूछताछ करते हुए आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड़ कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी शेख मुख्तार उर्फ लल्लू पठान एवं आकाश सिन्हा उर्फ टीटू को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

01. शेख मुख्तार उर्फ लल्लू पठान पिता स्व0 शेख अजीज उम्र 35 साल निवासी बूढ़ा तालाब के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

02. आकाश सिन्हा उर्फ टीटू पिता स्व0 आशीष सिन्हा उम्र 31 साल निवासी जीवन धाम सोसायटी के पास प्रोफेसर कालोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.