/मुस्ताक:-भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस हर्ष उल्लास से मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बंटी चोपड़े के नेतृत्व में 31/10/2022 को मनाया गया सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर पूजा व माल्यार्पण कर किया गया इसके बाद मंडल अध्यक्ष ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के विषय में कहा आजादी के समय भारत अनेक रियासत में बटा हुआ था सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी रियासत को एक सूत्र में पिरोया था।भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राकेश कुमार कोसरे ने बल्लभ भाई पटेल के विषय में विस्तार पूर्वक बताया और कहा अनेकता में एकता भारतीय संस्कृति की विशेषता है बल्लभभाई पटेल ने अपनी दूरदृष्टि से भारत को एक सूत्र में बांधा था हैदराबाद रियासत भारत में नही मिलना चाहता था लेकिन सरदार बल्लभ भाई पटेल ने सैन्य शक्ति के द्वारा हैदराबाद में आक्रमण कर उसे भारत में मिलाया और हैदराबाद का राजा भाग खड़ा हुआ ।इस अवसर पर अनुसूचित जाति प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हितेश डोंगरे, अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री अनिल जामूर्य, भागवत खूंटे, विकास खरे, प्रदीप कामड़ी, सागर गनीर, संदीप गौतम, आदि उपस्थित थे।
2022-11-01