महिला ने चलती टैक्सी में दिया बच्चे को जन्म, कंपनी ने थमाया इतना भारी बिल

एक महिला ने चलती टैक्सी में बच्चे को जन्म दे दिया। इसके चलते टैक्सी कंपनी ने उससे किराये के अलावा 5,713 रुपये का अतिरिक्त बिल थमा दिया। ये बिल उसे सफाई के नाम पर दिया गया था। खुद महिला ने अपनी स्टोरी शेयर की है।

दरअसल, ब्रिटेन में रहने वाली 26 साल की फराह कैकेनडिन नियमित जांच के लिए टैक्सी से अस्पताल जा रही थीं। तभी रास्ते में अचानक से उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया। इसके कुछ ही देर बाद फराह ने चलती गाड़ी में बच्चे को जन्म दे दिया। हालांकि, इससे पहले ही मेडिकल सर्विस को फोन कर दिया गया था। लेकिन मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई। जिसके चलते डिलीवरी के बाद फराह नवजात को जैकेट में लपेटकर खुद टैक्सी से अस्पताल पहुंचीं। यहां गेट पर खड़ी नर्सों ने उन्हें रिसीव किया और उनका ट्रीटमेंट शुरू किया।

इसके कुछ दिन बाद फराह को Arrow Taxi कंपनी का ट्रैवल बिल मिला, जिसे देखकर वो असमंजस में पड़ गईं। उन्हें 20 किलोमीटर से भी कम सफर के लिए 8,568 रुपये का बिल दिया गया था। इसमें से 5,713 रुपये सफाई का चार्ज था, क्योंकि उन्होंने गाड़ी में बच्चे को जन्म दिया था।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *