रायपुर -दिनांक 18/02/23 को जवाहर नगर रायपुर स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर , राधा कृष्णा मंदिर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया संवाददाता से मुलाकात कर मंदिर के प्रमुख पुजारी राजू महराज ने बताया कि.
दोपहर 12 बजे रुद्राभिषेक किया गया,शाम 6 बजे से विषेश श्रृगार
कर बाबा भोलेनाथ को महाकाल के रूप में सजाया गया तदुपरांत दर्शन करने के लिए भारी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा।
38 सालों बाद प्रथम बार कृष्ण भगवान को शंकर भगवान के रूप में सजाया गया…कृष्ण भगवान की शिव जी के रूप में दर्शन के लिए भक्तों की रात भर लाइन रही .रात्रि 8:30 बजे से अंचल के भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई , भजनों का क्रम रात्रि 3:30 बजे तक चला… प्रातः 4 बजे बाबा भोलेनाथ की भस्म आरती की गई…
2023-02-19