कांकेर ।विधानसभा में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राही कांग्रेसी विधायक का घेराव करेंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों से मिलकर वास्तविक स्थिति का विश्लेषण कर रही है और अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़( chhattisgarh) की भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों के आवास छीन कर जो अन्याय किया है, उसके खिलाफ पूरे प्रदेश में जनता इस सरकार का विरोध कर रही है और भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार जन आंदोलन में शामिल हो रही है। उन्होंने कहा कि 90 विधानसभा क्षेत्र में घेराव के पश्चात में भाजपा( BJP) मोर आवास मोर अधिकार के तहत हर जिले में और प्रदेश स्तर पर विशाल आंदोलन करेगी नितिन नबीन के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी, जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन, सह प्रभारी दीपक साहू, विधानसभा प्रभारी कमलेश ठोकने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
कांकेर विधानसभा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने की अपील
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने जिले में निवासरत भाजपा, मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठ संयोजक व कांकेर विधानसभा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है ।