Horoscope Today 21 February 2023: मेष, सिंह, मकर राशि वालों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, सभी 12 राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 21 February 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 21 फरवरी 2023, मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण है. जानते है आज आपके तारे क्या बता रहें है. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपको कार्य क्षेत्र में कोई तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और परिवार के लोग भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे. नौकरी में  परेशान चल रहे लोगों को आज अपने अधिकारियों से किसी बात को कहने का मौका मिलेगा.

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है. आपको अपनी किसी पुराने गलती से सबक लेना होगा और प्रेम जीवन जी रहे लोगों में  किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है. आप अपने शारीरिक कष्टों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप हंसी खुशी दिन व्यतीत करेंगे.

मिथुन राशि (Gemini) 
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको किसी धन संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप किसी नई संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो समस्या हो सकती है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के मामले में उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. आपका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है, जो आपको परेशान करेगा. आप आज थकान, सिर दर्द, कमजोरी आदि जैसी समस्याएं परेशान कर सकती है. आपको संतान के मन में चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत करनी होगी, तभी वह समाप्त हो सकेंगे.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आपको कार्य क्षेत्र में एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको अपने किसी मित्र से फोन के जरिए कोई खुशखबरी मिल सकती है, लेकिन आपको उसे तुरंत आगे बढ़ाने से बचना होगा.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन तनावग्रस्त रहने वाला है. आप अपनी पिछले समय से चल रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी उनमें आप को काफी हद तक राहत मिलती दिख रही है और यदि आप नौकरी के साथ  पार्ट टाईम कार्य की योजना बना रहे थे, तो वह भी  आज पूरी हो सकती है.

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन बिजनेस कर रहे लोगो के लिए कमजोर रहने वाला है. आप नौकरी के साथ साथ किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे थे, तो आज वह आपकी पूरी नहीं होगी और आपको किसी अपने कि सेहत की चिंता सता सकती है. माता जी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा. आपकी साख चारों ओर फैलेगी और आपकी किसी गलती के लिए आपको सजा भी मिल सकती है. आप यदि किसी कानूनी मामले में  किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें, तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए दिन परोपकार के कार्यों को करने के लिए रहेगा. आप अपने कामों से ज्यादा दूसरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, तो आपके लिए नुकसान दे सकता है. आपकी अपनी किसी पुराने मित्र को लेकर परेशान रहेंगे और विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. आपकी किसी अजनबी से मुलाकात  आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है.

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहेगा. आपका कोई पुराना लेनदेन समय रहते पूरा होगा, जिससे आपको खुशी होगी और संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपके परिवार में वरिष्ठ सदस्य के रिटायरमेंट होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और किसी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन उलझनों भरा रहने वाला है. किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन उनको अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है, जो लोग प्रेम विवाह की तैयारी कर रहे हैं,  उन्हें बहुत ही तोल मोलकर बोलना होगा, नहीं तो कोई लड़ाई झगड़ा उत्पन्न हो सकता है.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आज आपको कार्य क्षेत्र में तरक्की मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन आप किसी बाहरी व्यक्ति को धन उधार लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.