रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित कांग्रेस पार्टी के 85वें महाअधिवेशन स्थल पहुंचने से पहले कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को रिसीव करने छत्तीसगटढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद एयरपोर्ट पर पहुंचे, खबरों की मानें तो प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर एयरपोर्ट के बाहर सड़क पर 25 टन गुलाब के फूल बिछा दिए। इतना ही नहीं, प्रियंका के ऊपर फूलों की बारिश कर दी गई। बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट के बाहर खड़े दिखाई दिए।
2023-02-26