Google पर एक गलती से खाली हो गया शख्स का अकाउंट, कट गए 8.24 लाख रूपए

नई दिल्ली। नोएडा से ऑनलाइन फ्रॉड का एक मामला सामने आया है, जहां गूगल सर्च में हुई एक गलती से यूजर के अकाउंट से 8.24 लाख रुपये उड़ गए। पीड़ित को जब इसका मालूम चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

मामला 22 जनवरी और 23 जनवरी का है। नोएडा के सेक्टर 133 में रहने वाले अमरजीत सिंह और उनकी पत्नी IFB डिशवॉशर के कस्टमर केयर नंबर का नंबर गूगल पर सर्च कर रहे थे। उनकी पत्नी ने ऑनलाइन सर्च से 1800258821 नंबर निकाला, जो IFB कस्टमर्स केयर के नाम से गूगल पर मौजूद था। ये नंबर अब बंधन बैंक के कस्टमर केयर के तौर पर दिख रहा था। पीड़ित ने बताया कि जब उनकी पत्नी ने इस नंबर पर कॉल की, तो एक महिला ने फोन उठाया और उसने अपने सीनियर से कॉल कनेक्ट करने की बात कही।

इसके बाद कथित सीनियर ऑफिसर ने उनकी पत्नी से फोन पर AnyDesk ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा और उनसे कुछ डिटेल्स मांगी। इसके बाद फ्रॉड्स ने महिला से 10 रुपये का ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा, जिससे कंप्लेंट दर्ज हो सके। प्रॉसेस के दौरान ठगों की कॉल कई बार कटी और उन्होंने पर्सनल नंबर से पीडिता को लगातार कॉल की। उसी दिन शाम 4.15 बजे बुजुर्ग के अकाउंट से 2.25 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ। अगली सुबह उन्होंने एक और मैसेज देखा, जो 5.99 लाख रुपये का था। पीड़ित ने इस मामले की जानकारी पुलिस और बैंक दोनों को दी। इसके बाद उन्होंने अपने जॉइंट अकाउंट को फ्रीज करा दिया। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी और उनके अकाउंट से काफी पैसे कट गए।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *