Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. दरअसल, कानपुर के बर्रा इलाके में रहने वाले डाक्टर दंपत्ति की नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर एक युवक ने दुष्कर्म किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले किशोरी को जबरन हुक्का पिलाया गया, फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर दरिंदगी की गई. आरोप ये भी है कि युवती के साथ आरोपी के अन्य दोस्तों ने गैंगरेप की कोशिश की. घटना के बाद बेटी बुरी हालत में युवती घर पहुंची और घरवालों को आप बीती सुनाई. इसके बाद, पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी. इसमें 3 नामजद और 5 अज्ञात लोगों पर रेप और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
अब तक क्या सामने आया?
पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, पीड़िता की दोस्ती आरोपी विनय ठाकुर से इंस्टाग्राम पर हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी. आरोप है कि विनय ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करने लगा. फिर एक दिन विनय ने युवती को हुक्काबार में बुलाया. आरोप है कि यहां विनय ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उससे जबरदस्ती की. यहां तक कि उसने पीडिता का गाल में काट लिया, जिससे जख्म पनप गया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह ले गया, जहां उसके दोस्तों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप का प्रयास किया और मारपीट की.
पुलिस ने कही ये बात
डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि ‘मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर जरौली निवासी विनय ठाकुर, अजय और अमन सेंगर समेत चार से पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रेप, मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, पोक्सो एक्ट, नशीला पदार्थ देने, बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है.