नक्सलियों ने किरंदुल दंतेवाडा रोड पर लगाए बैनर पोस्टर, महिला और पुरुष को समान अधिकार देने की लिखी बात

दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा( dantewada) के बैलाडीला बचेली और किरंदुल मुख्य मार्ग के बीच पाड़ापूर में फिर एक बार नक्सलियों ने बैनर पोस्टर टांग कर अपनी मौजूदगी जताई है. जानकारी के अनुसार सोमवार रात 8:00 बजे के करीब बचेली-किरंदुल मुख्यमार्ग में नक्सलियों ने गंगालूर एरिया कमिटी ने बैनर पोस्टर( banner poster) लगाए। जिससे यातायात पूरा जाम हो गया।

जानकारी मिलते ही बचेली थाना प्रभारी गोविंद कुमार यादव की पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस ने पहुंच कर बैनर और पोस्टर को अपने कब्जे में लिया और सड़क को खुलवाया. बैनर में नक्सलियों ने 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जिक्र करते हुए महिला और पुरुष को समान अधिकार की बात लिखा है।

छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के छ सूत्रीय मांगों के हड़ताल को समर्थन दिया

नक्सलियों ने नेशनल हाइवे 130 डी की एक सड़क में गड्डे खोदकर और पेड़ काटकर नेशनल मार्ग को बाधित कर दिया था. वहीं बाधित सड़क पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी लगाए थे. जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के छ सूत्रीय मांगों के हड़ताल को समर्थन दिया था. नक्सलियों ने सड़क में जगह जगह सड़क में गड्डे खोद दिए थे और रास्ते में पत्थर रख दिए थे। नक्सलियों ( naxali) बैनर में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों को जनविरोधी बताया था।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *