रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित डाटा सेन्टर में जिला स्तरीय छानबीन समिति के सदस्य एवं सेवानिवृत्त उपसंचालक गिरीष मोहन झा ने विषेष रूप से उपस्थित रहकर नगर निगम रायपुर के सभी जोन कमिष्नरों एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारियों को नगर निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष सुन्दर लाल जोगी एवं अपर आयुक्त अरविंद शर्मा, उपायुक्त श्रीमती कृष्णा देवी खटीक की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में निर्धारित शासकीय प्रक्रियाओं एवं निर्देषों से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया एवं छत्तीसगढ शासन की जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रियाओं के लोकहितार्थ सरलीकरण किये जाने के संबंध में इसका नगर निगम रायपुर क्षेत्र में प्रभावषाली रूप से क्रियान्वयन जनहित में राज्य शासन की मंषा के अनुरूप किये जाने के संबंध में आवष्यक प्रषिक्षण बिन्दुवार दिया गया। शासन के निर्देषों के प्रभावषाली क्रियान्वयन की दृष्टि से सभी 10 जोनो में जोन स्तर पर एवं नगर निगम मुख्यालय स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।