छोटे भाई पर तलवार से किया हमला, खून निकलता देख घबरा गया बड़ा भाई, फिर उठाया ऐसा कदम

राजस्थान। कोटा में एक शख्स ने अपने छोटे भाई पर तलवार से हमला कर दिया। हमले के बाद छोटे भाई के शरीर से खून निकलता देखकर आरोपी घबरा गया। फिर उसने पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना कोटा के कैथून इलाके की रविवार शाम की है।

पुलिस ने बताया कि सुसाइड करने वाला राजकुमार (55) मोतीपुरा गांव का रहने वाला था। उसके दो भाई मुकेश (52) और मनोज (50) कोटा में रहते हैं। तीनों भाइयों की गांव में जमीन है। जमीन को लेकर तीनों के बीच विवाद चल रहा था। रोजाना की तरह मनोज रविवार को जीप लेकर गांव गया था। मां कमला भी साथ थी। लौटते समय बड़े भाई राजकुमार ने मनोज से खेड़ारसूलपुर तक लिफ्ट मांगी थी।

मनोज ने लिफ्ट देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। इसी दौरान राजकुमार ने तलवार से मनोज पर हमला कर दिया। हमले के बाद मनोज के खून निकलता देख राजकुमार घबरा गया। उसने तलवार कुएं में फेंक दी। घर के अंदर से साड़ी लेकर निकल गया। घर से आधा किलोमीटर दूर चरण चौकी के पास पेड़ से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इधर घायल मनोज को घरवाले इलाज के लिए कैथून लाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.