क्रिकेट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच के तहत रविवार 19 मार्च को भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वायएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले बड़ा सवाल यह है कि भारत का यहां रिकॉर्ड कैसा है? विशाखापट्टनम के इस मैदान पर भारत ने अब तक 9 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ एक बार ही टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मैदान पर सात मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबला टाई हुआ है। भारत को एकमात्र हार इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली है।
वहीं जो मुकाबला टाई हुआ है वह भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही। रिकॉर्ड इस बात की गवाही दे रहा है टीम इंडिया का इस मैदान पर दबदबा रहा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पिछली बार जब 2010 में भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर भिड़ी थीं तब भारत ने 5 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया था।इस मैदान पर भारत के कुछ खिलाड़ियों का खास तौर से जलवा रहा है। विराट कोहली इस मैदान पर रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम के इस मैदान पर 6 मैचों में 556 रन बनाए हैं, इस दौरान तीन शतक उनके बल्ले से निकले हैं। रोहित शर्मा ने छह मैचों में 342 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से भी एक शतक निकला है। माना जा रहा है कि एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्ले से एक बार फिर जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।