उप मुख्यमंत्री के विवादित बयान के खिलाफ पुलिस में शिकायत

धमतरी। सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने धमतरी पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की गुजराती समाज पर किए गए अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में एफआईआर दर्ज करने कहा है।

समाज के अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान को अत्यंत निंदनीय बताया है। यादव ने मीडिया में कहा था कि सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते है। यादव ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस प्रकार के अशोभनीय एवं अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है। तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए इस बयान से गुजराती समाज के साथ-साथ पूरे गुजरातवासी आहत हैं।

सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश यादव के इन बयान की घोर निंदा करता है। इस बयान से छत्तीसगढ़ में निवासरत सभी गुजरातीजन आहत है और हम आपसे आग्रह करते है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ऊपर कर उचित कार्यवाही करें। उनका यह बयान हम सभी का अपमान है।

No Image
 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *