सीएम भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में कराया कन्या भोजन, ट्वीट कर शेयर की तस्वीरें

सीएम भूपेश बघेल ने आज नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर अपने निवास में कन्या भोज कराया। इस दौरान वे नौकन्या को भोजन कराया और आर्शीवाद लिए। सीएम भूपेश बघेल ट्विटर पर कन्या भोज की कुछ तस्वीरें शेयर किए है।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के कण.कण में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम बसे हैं। यह हम सबके लिए गर्व और हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बिताया।

 

 

वनवास काल के दौरान श्रीराम छत्तीसगढ़ में जिस मार्ग से गुजरे थेए उसे राज्य सरकार ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ‘ के रूप में विकसित कर रही है। इससे छत्तीसगढ़ के वैभवशाली अतीत और धार्मिक महत्व से देश.दुनिया परिचित हो सकेगी

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.