नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा मैं आज नगर निगम महापौर व शहर सरकार की के मुखिया निर्मल कोसरे 2023 -24 का बजट लाभ का बजट पेश किया

भिलाई। नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा मैं आज नगर निगम महापौर व शहर सरकार की के मुखिया निर्मल कोसरे 2023 -24 का बजट लाभ का बजट पेश किया बैठक की अध्यक्षता निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर कर रहे थे एवं नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे सचिव अश्वनी चंद्राकर भी उपस्थित थे बजट पेश होने से पहले सभागार में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच में विकास संबंधित यह निगम संबंधित या कार्य संबंधित विस्तृत से चर्चा हो रही थी सत्ता पक्ष की ओर से सभी विभाग के प्रभारी जवाब दे रहे थे उन्हें डिफरेंट करने के लिए या उनके बचाव में जवाब से संतुष्ट ना होने पर नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर बखूबी और सुंदर से जवाब दे रहे थे प्रश्नों का जिसमें प्रमुखता से अवैध प्लॉट की मामला उठा, राशन कार्ड बनने में दीना टाइमिंग निर्धारित किया जाए इस बात पर भी विपक्ष पुरजोर कोशिश किए आश्वासन मिला सत्ता पक्ष की ओर से कि राशन कार्ड जल्द से जल्द 3 दिन या 7 दिन में बना दिया जाएगा मितान योजना के तहत जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पर भी विपक्ष सत्ता पक्ष पर वार किया जिस पर सत्ता पक्ष की ओर से जवाब मिला मृत्यु प्रमाण पत्र 2 दिन या 3 दिन में दे दिया जाता है यदि आवेदक का आवेदन सही ना रहे तो लेट होता है इस पर भी दिन निर्धारित किया गया है, भूखंड आवास दुकान की आवंटन जानकारी विपक्ष मांग रहा था, 40 वार्डों में जल की समस्या को लेकर विपक्ष आवाज उठाया जिस पर सत्ता पक्ष की ओर से आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द प्रत्येक घर पानी पहुंचाने हेतु पूर्ण प्रयास है प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 100 करोड़ करोड़ देने का आश्वासन दिया गया है, तालाब सुंदरीकरण पर भी चर्चा हुआ, टैक्स वसूली के लिए भी विपक्ष सवाल दागे खासकर हट्खोज ट्रांसपोर्ट एरिया की बात सामने आई जिसमें 70 पक्ष ने कहा कि कुछ लोग न्यायालय की शरण में है जब तक वहां से डिसीजन नाज है उन पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा सकता हां बाकी पर कार्यवाही का टैक्स जब से जल्द पूरा जाएगा निगम को 1 करोड़ 47 लाख का टैक्स वसूला नहीं जा रहा और भी विभिन्न प्रकार के मुद्दों से सत्ता विपक्ष के बीच हल्का फुल्का विरोध के बाद सदन में 2023- 24 का बजट पेश किया गया।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी चौक चौराहे पर सीसी कैमरा लगाए जाएंगे
तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा
अर्बन रूलर पार्क बनेगा
चरोदा में चेक डैम बनेगा

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.