चुनाव आयोग कांग्रेस विधायक को स्ट्रांग रूम में अनधिकृत निरीक्षण और वहाँ मतगणना अधिकारियोंको धमकाने के मामले में तत्काल गिरफ़्तार करने के आदेश दे : गुप्ता

*रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी चुनाव विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेशचंद्र गुप्ता ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को भिलाई नगर निगम चुनाव में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन, स्ट्रांग रूम में निरीक्षण करने जाने और वहाँ मौज़ूद अधिकारियों-कर्मचारियों को धमकाने के मामले में तत्काल गिरफ़्तार करने के आदेश दे। श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सत्ताबल की धौंस दिखाकर चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के तमाम अनैतिक हथकंडे आजमाने के बाद अब इस तरह की शर्मनाक हरक़तों पर भी उतर आई है।

 

भाजपा चुनाव विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरीय निकाय के चुनावों में कांग्रेस की तयशुदा हार से डरे-सहमे हैं और विधायक को स्ट्रांग रूम में भेजकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। उक्त विधायक ने स्ट्रांगरूम पहुँचकर मतगणना अधिकारियों को डराने-धमकाने का दुस्साहस किया और मनोनुकूल चुनाव नतीजे नहीं आने पर स्थानांतरण की धमकी भी दी। श्री गुप्ता ने कहा कि मतगणना स्थल पर किसी भी सुरक्षा प्राप्त जनप्रतिनिधि का प्रवेश कर सुरक्षा कर्मियों के साथ निरीक्षण करना तथा स्ट्रांग रूम में प्रवेश करना आचार संहिता का उल्लंघन है। श्री गुप्ता ने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई कि मतदान कक्ष से कांग्रेस चुनाव चिह्न पर मतदान किए बैलेट पेपर की मोबाइल पर फोटो खींचकर सार्वजनिक करने पर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि निकाय चुनावों में अपनी तयशुदा हार से भयभीत कांग्रेस नेता प्रदेशभर में इसी तरह आचार संहिता का उल्लंघन कर चुके हैं। बिलासपुर में कांग्रेस विधायक व महापौर ने मतदान के दौरान अनधिकृत तौर पर मतदान केंद्र में घुसकर और आचार संहिता का उल्लंघन कर अपनी राजनीतिक कुंठा का प्रदर्शन कर चुके हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *