मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अब उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं। पहली फोटो में छोटे बच्चे का एक आउटफिट रखा हुआ है, जिस पर लिखा है, ‘अब एडवेंचर शुरु हो गया है।’
इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक पेंडेंट दिखाई दे रहा है और उस पर मम्मा लिखा हुआ है। इन दोनों तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने केप्शन में लिखा, ‘जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।’
इलियाना ने इस पोस्ट के जरिए ये साफ नहीं किया है कि वही प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी प्रेग्ननेंसी का कयास लगा रहे हैं। बता दें, 37 साल की एक्ट्रेस की अभी शादी नहीं हुई है।