भालुओं का शहर बन रहा छत्तीसगढ़ का ये जिला, सेंटर माल के पास 2 भालू घुसे

कांकेर : जिले से खबर आ रही है जहां शहर में भालूओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा, दिन या रात कभी भी भालू देखे जा सकते है। कल रात अचानक रिहायशी इलाके में स्थित सिटी सेंटर माल के पास 2 भालू घुस आए। गेट में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। बड़ी हिम्मत करके कर्मचारियों ने भालू को खडेदा।

आपको बता दें कि शहर से सटे गढ़िया पहाड़ में काफ़ी संख्या में भालू है, जो कभी भी शहर का रूख करते है, शहर के बीच में भालू के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग जंगली जानवरों को शहर में घुसने से रोकने की सारी योजनाएँ नाकाम साबित होती नजर आ रही है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.