छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल, एक का बदला मार्ग, इस कारण रेलवे ने लिया फैसला

बिलासपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के टीटलागढ़- लाखोली रेलवे स्टेशन में ब्रिज निर्माण के चलते ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली चार ट्रेनों को एक व दो मई को कैंसिल कर दिया है। वहीं, 30 अप्रैल को तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

रद्द होने वाली गाडियां

एक मई को 08527/ 08528(आने-जाने) रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी।
एक मई को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ स्पेशल पैसेजर रद्द रहेगी।
दो मई को जूनागढ़ से चलने वाली 08276 जूनागढ़-रायपुर स्पेशल पैसेजर रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

30 अप्रैल को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर- टिटलागढ़ के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-सम्बलपुर-ईब-बिलासपुर होकर चलेगी।

एक मई से बिलासपुर की जगह उसलापुर से होकर चलेंगी ये ट्रेने

रेलवे बोर्ड ने बिलासपुर जोनल मुख्यालय में ट्रेनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए दुर्ग से कटनी रूट में चलने वाली गाड़ियों को दाधापारा से उसलापुर होकर चलाने का निर्णय लिया है। जारी आदेश के अनुसार एक और दो मई से 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्स, 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भी अब बिलासपुर स्टेशन नहीं आएगी। मालूम हो कि बीते 24 अप्रैल से 12823/12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलाई जा रही है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.