नहीं सुननी मन की बात, जनता अब प्रधानमंत्री पर निकालना चाहती हैं अपने मन की भड़ास : भावेश बघेल

रायपुर –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से संवाद करेंगे ।

देश में बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी के बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी) के प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की देश अब प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने नहीं बल्कि उन्हें अपने मन की बात और भड़ास सुनाने हेतु तैयार हैं ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ रोज़गार हर वर्ष देने की घोषणा की थी परंतु यह केवल एक जुमला साबित हुआ । देश में बेरोज़गारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर हैं । इसके लिए भाजपा और केंद्र सरकार ही ज़िम्मेदार हैं ।

महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं परंतु प्रधानमंत्री और उनकी सरकार इस पर आँखें मूँद कर मूक दर्शक बनी हुई हैं । ग़रीबो के जेब का धन अपने कुछ ख़ास मित्रों के जेब में पहुँचाने का काम मोदी जी की 9 साल की एकमात्र उपलब्धि हैं ।

प्रधानमंत्री के जुमले और झूठ की वाहवाही करने के अलावा केंद्र की भाजपा सरकार ने कुछ काम नहीं किया हैं ।

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जिस तरीक़े से जनता के बीच अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रसिद्धि पा चुकी हैं उसके बाद भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा हैं । घोषणापत्र में किए हुए 90% वादे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा पूरे कर लिए गए हैं । बचे हुए वादे और घोषणाएँ भी इसी कार्यकाल में पूरे कर लिए जाएँगे ।

भावेश बघेल ने कहा की देश के वास्तविक मुद्दे धर्म, जाती, ईडी, आईटी नहीं बल्कि बढ़ती हुई महंगाई एवं बेरोज़गारी हैं । हम उम्मीद करते हैं की कल मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री इन असली मुद्दों पर कुछ कहेंगे ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.