अब नहीं होगा यातायात जाम…एयरपोर्ट में बदलेगा एक्जिट बूथ का लोकेशन

रायपुर : राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में अगले 15 दिनों में एक्जिट बूथ का लोकेशन बदल जाएगा, लोकेशन बदलने से एक्जिट के समय होने यातायात जाम नहीं होगा और यात्री भी आसानी से अपनी गाड़ी ले जा सकेंगे।

साथ ही पार्किंग को लेकर किसी भी प्रकार से कोई गलत व्यावहार होता है या बदतमीजी की जाती है, तो इसकी शिकायत तत्काल अधिकारी से कर सकते है। वहां डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जाएगा, इसमें स्पष्ट रूप से लिखा जाएगा कि पार्किंग में आपके साथ गलत व्यावहार हुआ तो आप इसकी शिकायत इस अधिकारी के पास कर सकते है।

ये है पार्किंग शुल्क-

कार बस ट्रक बाइक

30 मिनट 20 20 20 20

30-120 मिनट 35 35 50 15

7 से 24 घंटे 105 105 150 45

इंडियो एयरलाइंस की लखनऊ-भुवनेश्वर उड़ान 14 मई तक उड़ान नहीं भरेगी। 24 अप्रैल से कंपनी ने इस उड़ान को बंद किया है।

विमानन कंपनी द्वारा जल्द ही रायपुर से मुंबई की नई उड़ान शुरू करने की तैयारी है। मई माह के आखिर में इसे शुरू किए जाने की संभावना है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.