मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 31 मई को बेरोजगारी भत्ता के तहत सभी हितग्राहियों के अकाउंट में राशि अंतरण किये। इसका कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित किया गया था.
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के युवा सम्मलित हुए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ते के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों को ऑनलाइन राशि भेजी। इसके साथ ही आज कुल 32 करोड़ 38 लाख की राशि अंतरित की गई.
.jpg)
इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें कार्य योग्य बनाना है जिसके तहत 1701 हितग्राहियों ने कौशल विकास प्रशिक्षण प्रारंभ किया। हितग्राहियों को 33 संस्थाओं में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बता दें अप्रैल महीने में शुरू हुई बेरोजगारी भत्ते योजना की यह दूसरी महीने थे दोनों माह को मिलकर अब तक इस योजना के तहत कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि अंतरित की गई है.
दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था आरक्षण पर रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है. विभिन्न विभागों में लगातार वैकेंसी आ रही हैं.
.jpg)











