ज्योतिष के अनुसार 4 जून 2023, रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. मेष राशि वालों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. मिथुन राशि वाले बेहतर परिणाम पाएंगे , धनु राशि वालों को नेतृत्व क्षमता को आज बल मिलेगा. अन्य राशि वालों के लिए रविवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातक का आज कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. व्यवसायिक सहयोगियों की सलाह पर चलकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में यदि आप बदलाव चाहते हैं, तो आपकी कोई मन की ईच्छा आज पूरी होगी. आपका मन आज किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. लेनदेन से संबंधित कोई समस्या आपको घेर सकती है, लेकिन आपको अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है. आप अपने घर किसी नए वाहन को भी ला सकते हैं.
वृषभ राशि (Tauras)
वृषभ राशि के जातकों को आज शासन में सत्ता का पूरा लाभ मिलता दिख रहा है. राजनीतिक कार्यों में आप आज ढील ना दे, नहीं तो वह लटक सकती हैं और किसी कानूनी कार्य में आपको जीत मिलने से आज खुशी होगी. आपके घर किसी अतिथि का अचानक से आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के भविष्य के लिए कुछ धन संचय की योजना भी बना सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंता भरा रहने वाला है. आपको कार्य क्षेत्र में अपने वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा और निर्णय लेने की क्षमता का आप पूरा लाभ उठाएंगे. किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचे, नहीं तो बाद में आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आपको अपने खान-पान मे अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखना होगा, नहीं तो आपको कोई लीवर से संबंधित समस्या हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातको के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और अपने धन को कुछ अच्छे कार्य में भी लगा सकते हैं. ऑफिस में यदि किसी बात को लेकर माहौल तनावपूर्ण है, तो आप अपने विचारों से उसे सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे. आप अपने किसी घर के काम को पूरा कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति आपकी कमजोर रहेगी.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है. आप जीवनसाथी को कही शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है. नौकरी में आपके कोई शत्रु आपके मित्र बन सकते हैं, जिनसे आप सावधान रहें. आपके बनते कामों में लोग विघ्न डालने की कोशिश करेंगे. विद्यार्थियों को एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों को आज किसी से धन उधार लेने से बचना होगा. व्यापार में यदि किसी से धन उधार लेना चाहते हैं, तो उसमें आपको समस्या होगी. आपकी मेहनत का फल ना मिलने से आप थोड़ा निराश रहेंगे, लेकिन संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आपके आस पड़ोस में आज कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. माता जी के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातको के लिए आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा. कार्यक्षेत्र में आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन आपको उसमें मन मुताबिक लाभ न मिलने से ्् वह थोड़ा परेशान रहेंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को अधिकारियों से किसी बात को लेकर बेवजह बहस बाजी हो सकती है. आपको कोई संपत्ति संबंधित कागजात बहुत ही देखभाल का दस्तखत करने होंगे, नहीं तो आप कहीं गलत दस्तखत कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है. आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं. परिवार के लोग आपका पूरा साथ देंगे, लेकिन व्यापार कर रहे लोग यदि उसमें कुछ नवीनता ला सके, तो उनके लिए दिन बेहतर रहेगा. आपको घर परिवार मेंआज किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आपको लेनदेन से संबंधित कोई आवश्यक जानकारी किसी अजनबी के सामने ना लाएं.
धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को आज सावधानी व सतर्कता बरतनी होगी और कार्य क्षेत्र में आपको अपने कामों के प्रति सावधान रहना होगा. यदि आपने बैंक से कुछ कर्जा लेने की सोच रहे हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा. आप किसी से बिना सोचे समझे कोई वादा ना करें. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज प्रेम में डूबे नजर आएंगे और वह किसी गलत योजना में धन लगा सकते हैं. व्यापार कर रहे लोगों को नगर धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन अनुकूल रहने वाला है. संतान की शिक्षा से जुड़ा कोई फैसला आपको लेना पड़ सकता है. परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. यदि आप पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करेंगे, तो उसमें आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा, लेकिन माता पिता से किए हुए वादे को आप समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. नौकरी की तलाश में कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों को जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना होगा और यदि आपसे कार्यक्षेत्र में कोई गलती हुई है, तो आपको उसके लिए माफी मांगनी पड सकती है. आपको अपनी सेहत में यदि कोई समस्या दिखे, तो उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें और संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो उसके लिए आज आप अपने परिजनों से बातचीत कर सकते हैं. आपको बेवजह का तनाव बना रहेगा.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा और भाई बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आप अपने किसी परिजन की सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे, लेकिन आपके खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे. भाई बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. किसी भी विपरीत परिस्थिति में आप धैर्य बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है. किसी नई संपत्ति को खरीदने की अभिलाषा आज पूरी होगी.