सूरजपुर। जिले से दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहाँ खोपा धाम से दर्शन कर जा रहे दर्शनार्थियों से भरी आटो पलट गई। आटो के पलटने से एक की मौत हो गई है और दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए है। सूरजपुर के ग्राम जमदेई की घटना है।
बताया जा रहा है कि धाम से दर्शन कर घर वापसआ रहे थे। दर्शनार्थियों से भरी आटो पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है और दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची जयनगर पुलिस। पुलिस ने घायलो का उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर में किया जा रहा है। उदयपुर के ग्राम सिरकोतंगा के रहने वाले है।