उत्तर बस्तर कांकेर: गर्भवती माताओं और कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिया जा रहा गर्म पका भोजन

उत्तर बस्तर कांकेर 09 जून 2023 :- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 06 माह से 03 वर्ष के सभी कुपोषित बच्चों तथा गर्भवती माताओं को गर्म पका भोजन खिलाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी है कि गर्भावस्था में गर्भवती माताओं को अतिरिक्त पोषण आहार की आवश्यकता होती है, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चें का वजन एवं स्वस्थ्य रहने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती माताओं को गर्म पका भोजन दिया जा रहा है, जिसमें दाल, रोटी, चांवल, आचार, पापड़ शामिल है। 03 वर्ष से कम आयु वर्ग के कुपोषित बच्चों को सुपोषण बनाने के लिए गर्म पका भोजन दिया जा रहा है। कांकेर जिले अंतर्गत वर्तमान में 5961 गर्भवती माताएं एवं 06 माह से 03 वर्ष के 3295 बच्चे कुपोषित श्रेणी में पंजीकृत हैं, जिन्हे राज्य शासन द्वारा कुपोषण मुक्त के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है। ऐसे हितग्राही जिन्हे शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, वे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *