Amit Shah In CG :आज दुर्ग आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित, जानें पूरा शेड्यूल

रायपुर.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 22 जून को दुर्ग (Durg) दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भारतीय जनता पार्टी(BJP) के दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, विधायक शिवरतन शर्मा और पूर्व राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने सभा स्थल का जायजा लिया । आज दोपहर 12ः45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंग। एयरपोर्ट में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद शाह एयरपोर्ट पर ही लंच करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना होंगे। भिलाई में जयंती स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान ओम माथुर, अरुण साव समेत दिग्गज मौजूद रहेंगे। सभा के बाद पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के घर जाएंगे। मुलाकात के बाद बालाघाट के लिए रवाना होंगे। शाम 4 बजे बालाघाट अमित शाह पहुंचेंगे।

अमित शाह बीजेपी की गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे

उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। वहां अमित शाह बीजेपी की गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सीएम शिवराज, वीडी शर्मा समेत दिग्गज मौजूद रहेंगे। मोदी सरकार के 9 साल सुशासन को लेकर कार्यक्रम होगा वहां वे सभा के बाद प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा करेंगे। 27 जून को शहडोल में पीएम मोदी यात्रा का समापन करेंगे।

छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटो और 78 विधानसभाओ में 13 अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित

Narendra Modi) की सरकार को 9 साल पूरे होने पर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर देश सहित छत्तीसगढ़ में भी एक महीने तक विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है. छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटो और 78 विधानसभाओ में 13 अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए है. इसमे केंद्र की योजनाओं का लाभ मिलने वाले लाभार्थियों का सम्मेलन, संपर्क से समर्थन अभियान , बीजेपी के सातों मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. उसी कार्यक्रम के तहत देश के गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग आ रहे हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.