रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष पार्षद सुन्दर जोगी ने नगर निगम रायपुर के दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 के शुक्रवारी बाजार में तुंहर पार्षद तुंहर दुवारी शिविर लगाकर सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, निराश्रित पेंशन, राशन कार्ड, परिवार सहायता से सम्बंधित जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं सम्बंधित निगम अधिकारियों को वार्डवासियों की समस्याओं का शीघ्र नियमानुकूल निदान जनहित में प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया. इस दौरान एमआईसी सदस्य जोगी ने वार्ड के निवासियों को नए राशन कार्ड वितरित किये, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, काटने की कार्यवाही हेतु आवेदन जमा करवाये, निराश्रित पेंशन एवं परिवार सहायता योजना से सम्बंधित आवेदन जमा करवाये. पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुंदर जोगी ने शिविर में लोगों से जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं उनका यथासंभव निदान करवाने के प्रति वार्डवासियों को आश्वास्त किया.पार्षद एवं एमआईसी सदस्य जोगी ने शुक्रवारी बाजार के सब्जी विक्रेताओं से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 को राजधानी शहर रायपुर का सबसे स्वच्छ वार्ड एवं शुक्रवाऱी बाजार को शहर का सबसे स्वच्छ बाजार बनाने साफ -सफाई का ध्यान रखकर बाजार एवं वार्ड को स्वच्छ रखने एवं कचरे को एकत्र करने का आव्हान किया, ताकि नगर निगम की टीम प्रतिदिन आकर वार्ड एवं बाजार में एकत्र कचरे को उठाकर स्वच्छता कायम रख सके.
2021-12-24