हरेली के दिन कौड़िया सरपंच के घर मे बदमाशो ने गाली गलौच घर का दरवाजा खटखटाया नही खोलने पर दरवाजा जलाया

हरेली के दिन कौड़िया सरपंच के घर मे बदमाशो ने गाली गलौच

घर का दरवाजा खटखटाया नही खोलने पर दरवाजा जलाया

*सीपत* / मिली जानकारी के अनुसार सीपत क्षेत्र के ग्राम कौड़िया में सरपंच रेखा श्रीवास्तव
के घर मे रात 12 बजे तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा पहले गाली गलौच करने लगे फिर दरवाजा खटखटाया नही खोलने पर सायकल टायर से घर मे आग लगाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा लकड़ी के होने के कारण उसके ऊपरी हिस्से जल गई
घटना की जानकारी रात को 112 को दी गई फिर सरपंच पति धर्मेंद्र ने गांव वालो को फोन कर सूचित किया गाँव वाले भारी संख्या में उसके घर के पास आ गए फिर उन्हे देख तीन बदमाश वहां से भाग निकले

मामले की जानकारी सीपत पुलिश को दी गई
गांव से 200 लोगों ने सरपंच के समर्थन में सीपत थाना आकर आरोपीयो की गिरफ्तारी की माग करने लगे
फिर टी आई हरीश टांडेकर की समझाइश ने माहौल शांत हुआ।
व जल्द कार्यवाही करने का लोगो को आश्वासन दिया।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.