विधायकों की खराब परफॉर्मेंस पर CM बघेल का बयान, बोले- दो चार की स्थिति खराब

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ महीने रह गए है। इसी कड़ी में विधायकों के परफॉर्मेंस को लेकर सियासत गर्म है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के कई विधयकों की परफॉर्मेंस जनता के हिसाब से खराब है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि हमारे ज्यादातर विधायक और मंत्रियों का परफॉर्मेंस अच्छा है और तभी तो सरकार रिपीट होगी, अगर परफॉर्मेंस खराब है तो सरकार कैसे बनेगी।

सीएम बघेल ने आगे कहा कि अधिकांश विधायकों की स्थिति ठीक है। 71 विधायकों में से दो चार की स्थिति खराब हो सकती है, सबकी नहीं। बहुत सारे मंत्री और विधायक हैं जो अपने दम पर चुनाव जीतने वाले हैं। टीएस सिंहदेव, उमेश पटेल, रविन्द्र चौबे और भी बहुत सारे लोग हैं। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा अपने दम पर विपरीत परिस्थितियों में चुनाव जीतकर आए हैं। स्थिति ये है कि हमारे विधायकों का परफॉर्मेंस अच्छा है और अब भाजपा समझ गई है कि राज्य सरकार की कितनी भी आलोचना कर ले वह उल्टा ही पड़ेगा इसलिए विधायकों को टारगेट किया जा रहा है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.