रायपुर/नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) ने आगामी विधासभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी ने बुधवार को चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) की घोषणा की है। जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को स्थान दिया गया है। अजय मकाम को छत्तीसगढ का चेयरमैन बनाया गया है।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
यहाँ देखें छत्तीसगढ़ समेत बाकी राज्यों की पूरी लिस्ट…