Gold-Silver Price : सोने की कीमत में हुआ इजाफा…चांदी की चमक भी तेज…जानें नए रेट

Gold-Silver Price Today : MCX पर सोने का भाव करीब 150 रुपए चढ़ गया है जिसके साथ ही सोने के वायदा दाम 59,000 रुपये तक हो गए हैं। जबकि चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये के करीब दर्ज किए गए हैं।

जन्माष्टमी के त्योहार पर सोने और चांदी के दाम (Gold-Silver Price Today) में कमी आई थी। लेकिन अब एक बार फिर दोनों की वायदा कीमतों में तेजी लौट आई है। शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव करीब 150 रुपए चढ़ गया है जिसके साथ ही सोने के वायदा दाम 59,000 रुपये तक हो गए हैं। जबकि चांदी के वायदा भाव 72,000 रुपये के करीब दर्ज किए गए हैं। सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी की वजह ग्लोबल संकेत हैं।

सोने के बढ़ गए भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के वायदा भाव (Gold Price) की शुरुआत तेजी से हुई है। MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 148 रुपये की तेजी के साथ 59,146 रुपये पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह कॉन्ट्रैक्ट 133 रुपये की तेजी के साथ 59,131 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि शुक्रवार को गोल्ड ने 59,154 रुपये के भाव पर दिन का हाईएस्ट और 59,103 रुपये के भाव पर लोअर स्तर छू लिया है। जबकि मई में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी हो गई महंगी 

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई है। यहां MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 145 रुपये की तेजी के साथ 71,915 रुपये के भाव पर खोला गया है। जब​कि खबर लिखे जाने तक चांदी का यह कॉन्ट्रैक्ट 270 रुपये की तेजी से बढ़ते हुए 72,040 रुपये के भाव पर तक पहुंच गया है। इस समय चांदी ने 72,094 रुपये के भाव पर दिन का हाईएस्ट और 71,915 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का लोअर लेवल हासिल किया है। जबकि मई में चांदी के वायदा भाव ने 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.