छुरा। जिले से इस वक्त बड़ी सामने आ रही है यहां साँप काटने से एक आदिवासी युवक की मौत हो गई है। युवक को इलाज के लिए छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, परन्तु हॉस्पिटल लाने के एक घंटे बाद डॉक्टर पहुंचा। जिसकी वजह से हॉस्पिटल में तड़पता रहा युवक और समय पर इलाज न होने के कारण युवक की मौत हो गई। गरियाबंद के छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।
मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक को जहरीली साँप काट दिया। घरवालों ने आनन-फानन में छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हॉस्पिटल लाने के एक घंटे बाद डॉक्टर पहुंचा। इलाज के अभाव में युवक के शरीर पर जहर फैल गया और उसकी मौत हो गई। परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। मृतक का नाम जपसिंग कमर ग्राम बुढ़ीपानी का रहने वाला था। परिजन हॉस्पिटल में शव रख कर कार्रवाई की मांग कर रहे है।