सोने के भाव में आई तकड़ी बढ़ोतरी…जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड की नई कीमत

सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है. मध्य प्रदेश में आज  सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. चांदी के दाम भी बढ़े हैं.अगर आप भी आज सराफा बाजार जाने वाले हैं तो पहले ये जरूरी खबर पढ़ लें. Bankbazar.com की रिपोर्ट के मुताबिक आज शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. जानिए आज भोपाल में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत क्या है. साथ ही चांदी कितने रुपए किलो बिकेगी.

सोने का भाव बढ़े

मध्य प्रदेश में आज सोने के दाम में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को 24 कैरेट सोने की कीमत  58,200 रुपए प्रति ग्राम थी. आज शनिवार को इसमें 210 रुपए की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 58,410 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. 22 कैरेट सोने की बात करें तो आज 22 कैरेट सोने के दाम 200 रुपए बढ़े हैं.शुक्रवार को भोपाल सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 55,430 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. ये आज बढ़ोतरी के बाद 55,630 रुपए हो गई है.

चांदी के दाम भी स्थिर

आज चांदी के दाम में भी उछाल आया है. शनिवार को चांदी 500 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है. ऐसे में शुक्रवार तक 70,000 रुपए प्रति किलो बिक रही चांदी आज 70,500 रुपए प्रति किलो मिलेगी.

कैसे पहचानें सोने की शुद्धता

अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 99.9, 23 कैरेट पर 95.8, 22 कैरेट पर 91.6, 21 कैरेट पर 87.5 और 18 कैरेट पर 75.0 ग्राम शुद्धता लिखा होता है.ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है,जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है. बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.