नगर निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दानवीर भामाशाह वार्ड नम्बर 26 में एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी के नेतृत्व में स्वच्छता जनजागरूकता रैली निकाली

रायपुर –  नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन के अंतर्गत आने वाले दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 के क्षेत्र में नगर निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद सुन्दरलाल रुखमणि जोगी के नेतृत्व एवं निगम जोन क्रमांक 2 के जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया सहित जोन 2 के सफाई मित्र  कर्मचारियों, जोन के तहत कार्यरत महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं, जोन के कर्मचारियों की उपस्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति वार्डवासियों को जागरूक बनाने निकाली गयी. स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की सफाई जनजागरूकता रैली के दौरान एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद श्री सुन्दरलाल जोगी एवं जोन 2 के जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय ने वार्डवासियों से होम कंपोस्टिंग को बढ़ावा देने, गीला एवं सूखा कचरा पृथक – पृथक करके सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने,स्वच्छता एप एवं क्लीन सिटी रायपुर एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके उसमें सफाई सम्बंधित शिकायत दर्ज करके त्वरित निदान प्राप्त करने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के कार्यों में नगर निगम रायपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग करने का आव्हान हैंड लाउड स्पीकर से किया एवं स्वच्छता को लेकर सकारात्मक सन्देश रैली के माध्यम से सभी नागरिकों को दिया.                                                 

 

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.