इस बैंक में करोड़ों की लूट…मैनेजर को चाकू मारकर वारदात को दिया अंजाम

रायगढ़। प्रदेश के रायगढ़ जिले से फिल्मी तर्ज पर एक्सिस बैंक के मैनेजर से लूट की घटना सामने आ रही है। सुबह लगभग नौ बजे बैक के अंदर नकाबपोश घुसकर लुटेरे ने बैंक के मैनेजर पर चाकू से वार किया और रुपये भी लूटकर ले भागे।

मिली जानकारी के अनुसार नकाबपोश 5 करोड़ की रकम लूट कर भागे हैं। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी और टीआई, साइबर सेल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी करते हुए अपराधियों की पतासाजी शुरू कर दी है। हालांकि प्राथमिक जांच में कुछ सीसीटीवी कैमरा के तकनीकी दिक्कतों के चलते बंद होने की बात सामने आई है। बता दें कि रायगढ़ एक्सिस बैंक में लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.