Aaj ka Panchang : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में हिन्दू पंचांग का बहुत ही महत्व है. किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करने से पहले तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग (Panchang) में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. आइए जानते हैं आज 24 सितंबर 2023 दिन रविवार का पंचांग (Sunday Panchang) क्या कहता है.
24 सितम्बर 2023 रविवार
- भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमी दिन 03:46 उपरांत एकादशी
- श्री शुभ संवत-2080,शाके-1945, हिजरी सन-1444-45
- सूर्योदय-05:37
- सूर्यास्त-05:46
- सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ योग
- उपरांत उत्तराषाढ़ योग – शोभन उपरान्त अतिगंड,करण-तैतिल
- सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- कन्या , चंद्रमा- धनु, मंगल-कन्या , बुध- सिंह , गुरु-मेष ,शुक्र-कर्क ,शनि-कुम्भ ,राहु-मेष, केतु-तुला
चौघड़िया रविवार
- प्रात: 06:00 बजे से 7:30 तक उद्वेग
- प्रात: 07:30 बजे से 09:00 तक चर
- प्रात: 09:00 बजे से 10:30 बजे तक लाभ
- प्रात: 10:30 बजे से 12 बजे तक अमृत
- दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक काल
- दोप. 1:30 बजे से 3 बजे तक शुभ
- दोप. 3 बजे से 4:30 बजे तक रोग
- शाम 4:30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग