राहुल गांधी का छग दौरा आज,’ग्रामीण आवासीय योजना’ की करेंगे शुरुआत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना’ (एमजीएएनवाई) की शुरुआत करेंगे. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

एमएनएसएएसवाई के अंतर्गत, छत्तीसगढ़ इमारत एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को मकानों के निर्माण के लिए एक लाख रुपये की सहायता दी जा रही है. उन्होंने बताया कि राहुल और भूपेश बघेल बिलासपुर जिले में 524.33 करोड़ रुपये के विकास व निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे. साथ ही कुछ परियोजनाओं का उद्धघाटन करेंगे. अधिकारी के मुताबिक, सम्मेलन में 2549 नए नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए जाएंगे।

मकानों के निर्माण के लिए पहली किस्त का वितरण करेंगे

वहीं अधिकारियों ने बताया कि ‘आवास न्याय सम्मेलन’ में राहुल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मकानों के निर्माण के लिए प्रत्येक लाभार्थी को 25 हजार रुपये से एक लाख तीस हजार रुपये तक पहली किस्त का वितरण करेंगे. जन संपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, ये सम्मेलन बिलासपुर जिले के तख्तापुर विकास ब्लॉक के अंतर्गत परसादा (सक्री) गांव में दोपहर को आयोजित किया जाएगा.

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.