कोरबा। पसान थानांतर्गत कोरबी पुलिस चौकी के ग्राम पाली पठेरी के जंगल में एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। शव सड़क किनारे है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर फेंक दिया गया है। पसान थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। लाश की पहचान की जा रही है। आसपास के गांवों में सूचना दी गई है। कोटवार के माध्यम से भी मुनादी कराई जा रही है। फिलहाल जांच जारी है।