रायपुर : आधी रात के बाद डीजे एवं धुमाल के साथ हजारों की संख्याओं में शहरों एवं गांव-गांव से पहुंचे आमलोग गणेश विसर्जन झांकी देखने पहुच रहे थे लोग, 80 से अधिक विसर्जन झांकी थी इस बार पहली बार उद्धव बालासाहेब ठाकरे छत्तीसगढ़ शिवसेना का विशाल मंच लगा दिखा, साथी कांग्रेस बीजेपी आम आदमी पार्टी सभी बड़ी पार्टियों का मंच लगा था राजधानी की सड़कों पर..चारो तरफ हजारो की संख्या में लोग नजर आ रहे थे, तात्यापारा, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार, लाखे नगर होते हुए झांकी पहुचेगी विसर्जन कुंड,विसर्जन कुंड में जारी हैं छोटी बड़ी गणेश प्रतिमा का विसर्जन













