नई दिल्लीः आज 2 अक्टूबर, दिन सोमवार है. पितृ पक्ष में आज चतुर्थी तिथि का श्राद्ध होगा. चतुर्थी तिथि सुबह 7.37 बजे लगेगी. वहीं आज भरणी नक्षत्र है. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11.46 बजे से 12.34 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ काम शुरू किया जा सकता है.
जानिए आज का पंचांग
तारीखः 2 अक्टूबर
वारः सोमवार
तिथिः तृतीया (सुबह 7.37 बजे तक इसके बाद चतुर्थी तिथि)
मासः आश्विन
पक्षः कृष्ण
नक्षत्रः भरणी (शाम 6.24 बजे तक इसके बाद कृतिका नक्षत्र)
करणः विष्टि (सुबह 7.37 बजे तक इसके बाद कौलव करण)
योगः हर्षण योग (सुबह 10.29 बजे तक इसके बाद वज्र योग)
चंद्रमा का आधी रात 12.15 बजे तक मेष इसके बाद वृष राशि में संचरण
सूर्योदयः सुबह 6.14 बजे
सूर्यास्तः शाम 6.06 बजे तक
दिशाशूलः पूर्व
विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1945 शोभकृत