रायपुर : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को आज मुख्यमंत्री भुपेश बघेल देंगे बड़ी सौगात,’स्वामी आत्मानंद कोचिंग’ योजना का करेंगे शुभारंभ,प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों और चार शहरों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं कोरबा में की जाएगी कोचिंग सेंटर की व्यवस्था,प्री-मेडिकल तथा प्री-इंजीनियरिंग की दी जाएगी कोचिंग,कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ,चयन के लिए कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा अनिवार्य,ख्याति प्राप्त एलन कैरियर इंस्टीट्यूट देगा निःशुल्क कोचिंग,आज सुबह करीब 11 बजे करेंगे एमओयू पर हस्ताक्षर….
2023-10-03