सिक्किम। सिक्किम मौसम ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. बादल फटने से बाढ़ के हालत निर्मित हो गये हैं. जिससे सेना के 23 जवान लापता बताये जा रहे हैं. भारी बाढ़ से 300 से ज्यादा लोग फसे हुए हैं.
आपको बता दें कि भारी बारिश व भूस्खलन से सड़के छतिग्रस्त हो गए हैं. तीस्ता नदी में जलस्तर लगातार बढ़ने से लोगों का जीना मुहाल होते जा रहा है. घूमने पहुंचे पर्यटकों की 60 गाड़ियां लाचेन और जेमा-3 के बीच फंस गईं है. इनमें फंसे 300 पर्यटकों को आईटीबीपी और पुलिस ने लाचेन पहुंचाया है।