मल्लिकार्जुन खड़गे 2 माह में चौथी बार आएंगे छत्तीसगढ़, रायगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन’ में होंगे शामिल

रायगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ में होने वाले ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में शामिल होने आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। खड़गे 2 महीने में चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा में 1 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है।

खड़गे प्रदेश के 82 चयनित विकासखण्डों में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा सरकार की योजनाओं के 3088 हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपए की सामग्री और सहायता राशि वितरित की जाएगी। कई विभागों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे का कार्यक्रम

खड़गे विशेष विमान से सुबह 11 बजे दिल्‍ली से उड़ान भरेंगे।
विमान दोपहर 12:30 बजे रायगढ़ एयर स्ट्रिप पर लैंड करेगा।
हेलीकॉप्‍टर के जरिए कार्यक्रम स्‍थल कोंड़ातराई के लिए रवाना होंगे।
कोंड़ातराई में दोपहर 1 बजे से साढ़े 3 बजे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम के बाद खड़गे हेलीकॉप्‍टर से रायगढ़ एयर स्ट्रिप लौटेंगे और वहां से साढ़े 5 बजे दिल्‍ली के लिए रवाना होंगे।

कार्यक्रम के लिए पार्किंग प्लान

भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में आने वाले लोग और पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए पार्किंग व्यवस्था पी-1 से पी-13 तक स्थल निर्धारित किया गया है, जिसमें पार्किंग पी-1, पी-2, पी-3 में वीआईपी वाहन पार्किंग और मीडिया वाहनों के लिए आरक्षित रखा गया है।

यहां पार्क करेंगे पदाधिकारी अपनी गाड़ियां

पार्किंग पी-4, पी-6 से पी-13- आम जनता वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है। पार्किंग में आने के लिए निर्धारित रूट और पार्किंग 1 सभी तरफ से आने वाली पार्टी पदाधिकारियों की चार पहिया गाड़ियां कोड़ातराई कार्यक्रम पार्किंग क्रमांक 4 और 5 में पार्क करने की व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस ने पार्किंग प्लान का पालन करने की अपील की है।

ये सामान ले जाना रहेगा प्रतिबंधित

आम सभा में शामिल होने जा रहे लोग अपने साथ माचिस, लाइटर, चाकू, मेकअप किट, ज्वलनशील पदार्थ, टिफिन, बोतल, सिगरेट और बीड़ी समेत किसी भी तरह का विस्फोटक सामान न लाएं। बस्तर पुलिस में प्रतिबंधित सामानों की सूची भी जारी की है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.