रायपुर– 4 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची आज आ सकती है. दरअसल भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा बेमेतरा,अंबिकापुर, कसडोल,बेलतरसीट पर होनी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संगठन स्तर पर मंथन पूरी हो गई हैं. बता दें कि कांग्रेस सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। भाजपा के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह राजनांदगांव सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि भाजपा ने कुछ सांसदों और कई दिग्गज नेताओं को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने एक बार फिर सीएम भूपेश बघेल सहित मंत्रियों पर दांव लगाया है।
2023-10-24