6 बड़े ऐलान छत्तीसगढ़ में BJP कर सकती हैं घोषणापत्र में

रायपुर। 2018 में बंपर सीट्स के साथ सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी के लिए 2023 में फिर से सरकार बनाने की चुनौती है, जिसके लिए पार्टी ने अब तक एक के बाद एक वायदे जनता से कर चुकी है। मुख्यमंत्री पहले ही किसानों की कर्जमाफी का वादा कर चुकी हैं, कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रदेश में KG से PG तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया था।

बता दें की इन 6 घोषणाओँ के बाद सोमवार को छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की तरफ से 8 और घोषणाएं की। जबकि बीजेपी ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। कांग्रेस की एक के बाद एक घोषणाओं को बीजेपी ने झूठ का पुलिंदा और छलावा बताया, साथ ही सही वक्त पर पार्टी का घोषणापत्र जारी करने का दावा किया। बता दें कि ये सभी वो संभावित वादे हैं जो बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल किए जाने की संभावना है।

क्या हैं 6 घोषणाए

1- हेलीकॉप्टर से तीर्थ दर्शन योजना

2- हर हाथ में हुनर और नौकरी की गारंटी- जिसमें MP की तर्ज पर उद्योगों के साथ करेगी लिंक कर ट्रेनिंग और नौकरियों का वादा

3- सबको फ्री इलाज का वादा

4- महिलाओं को 1500 रुपए महीने देने वायदा संभव

5- धान का समर्थन मूल्य 3 हजार से ज्यादा करने का वादा

6- संविदा और अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.