Election campaign in Chhattisgarh : 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ में मैराथॉन चुनावी सभा….

रायपुर – छत्तीसगढ़ में चुनाव का प्रचार – प्रसार जोरो शोरो से चल रहा है। भाजपा और कोंग्रस दोनों ही अपने – अपने स्टारर प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। आज मल्लिकार्जुन खड़गे सुकमा और महासमुंद में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। तो वहीं 4 नवंबर को भाजपा के दिग्गजों का छत्तीसगढ़ में जमावड़ा लगेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मैराथॉन चुनावी सभा होने वाला है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दुर्ग में आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं गृहमंत्री अमित शाह सारंगढ़, पलारी और आरंग में आमसभा को संबोधित करेंगे।

योगी आदित्यनाथ 4 और 5 नवम्बर को अलग-अलग विधानसभाओं में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को प्रदेश में पहले चरण का चुनाव होगा । इसके तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित संभाग बस्तर की 12 सीटों और दुर्ग संभाग के नक्सल प्रभावित जिले राजनांदगांव, कवर्धा और खैरागढ़ की विधानसभा सीटों

पर चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में प्रदेश की कुल 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है। इसके बाद 17 नवंबर को प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.